Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक दिन पहले रिकॉर्ड 30% की गिरावट के बाद आज 12% चढ़े IEX के शेयर
short by श्वेता यादव / on Friday, 25 July, 2025
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएस) के शेयरों में शुक्रवार को 12% से अधिक की तेज़ी आई। सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन द्वारा गुरुवार को मार्केट कपलिंग के नियमों को मंज़ूरी दिए जाने के बाद आईईएक्स के शेयर एक दिन में ही रिकॉर्ड 30% टूटे थे। हालांकि, 2025-26 की चौथी तिमाही के कारोबारी नतीजे के चलते आज स्टॉक ने शानदार रिकवरी की है।