वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ को पहले दिन (शुक्रवार) 69% सब्सक्रिप्शन मिला है जो 14 मई तक खुला रहेगा। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है जिसकी वजह से निवेशकों को कम-से-कम ₹1,35,000 का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ का प्रीमियम ₹17 है जो आईपीओ ओपन होने के बाद का सबसे अधिक जीएमपी है।