इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लेकर टॉप 10 भारतीय हस्तियों में विराट कोहली (27.3 करोड़) शीर्ष पर हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (9.6 करोड़), ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (9.4 करोड़), प्रियंका चोपड़ा(9.25 करोड़), आलिया भट्ट (8.7 करोड़), कटरीना कैफ (8.01 करोड़), दीपिका पादुकोण (8 करोड़), सिंगर नेहा कक्कड़ (7.8 करोड़), ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (7.11 करोड़) और ऐक्टर सलमान खान (7.09 करोड़) शामिल हैं।