Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक पर चार शेयर फ्री में देगी नवरत्न कंपनी कॉनकॉर, जानें रिकॉर्ड डेट
short by Vipranshu / on Thursday, 19 June, 2025
नवरत्न कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) अपने शेयरधारकों को 1 पर 4 बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की है। इससे पहले कंपनी चार बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 34% से अधिक की गिरावट आई है।