एक मादा मच्छर औसतन एक बार में लगभग 0.001 से 0.01 मिलीलीटर खून चूसती है। अमेरिकी अध्ययनों में पाया गया है कि मच्छर अधिकतम 5 माइक्रोलीटर खून चूस सकती है जो पानी की एक बूंद का लगभग पांचवां हिस्सा है। अगर एकसाथ लगभग 10 लाख से अधिक मच्छर एक इंसान का खून चूसें तो उसका सारा खून निकल सकता है।