Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक ब्लॉक डील पर JSW Infra के शेयर धड़ाम, बिकवाली के चलते 3% टूटा भाव
short by Tanya Jha / on Friday, 16 May, 2025
पोर्ट ऑपरेट करने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी JSW Infrastructure के शेयरों की ब्लॉक डील ने इसके भाव तोड़ दिए हैं। कंपनी के प्रमोटर ग्रुप ने शुक्रवार को ₹288 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ₹1,200 करोड़ की ब्लॉक डील लॉन्च की जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 2.92% टूटकर ₹288 पर आ गए।