इंटरनैशनल सोसायटी फॉर सेक्शुअल मेडिसिन के मुताबिक, आमतौर पर एक बार में एक शख्स औसतन 1.25-5 मिलीलीटर वीर्य बाहर निकालता है। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की 31-वर्षीय रेप पीड़िता (महिला डॉक्टर) के वजाइना में 150 मिलीग्राम वीर्य मिला था। गौरतलब है कि अस्पताल के सेमिनार हॉल में पीड़िता का अर्धनग्न शव मिला था।