रिलेशनशिप एक्सपर्ट जेफ गुएंथर के मुताबिक, कपल्स के बीच दूरियां बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेडरूम में कम समय बिताना या कम्युनिकेशन नहीं बल्कि यह है कि पार्टनर एक-दूसरे को पूरी तरह से नहीं जानते। उन्होंने कहा, "आपको लगता होगा कि पार्टनर आपको जानता है...लेकिन क्या वह जानता/जानती है कि आप किस चीज़ से इनसिक्योर या जीवंत महसूस करते हो?"