फाइनेंस एक्सपर्ट मोहित सेतिया ने बताया है कि टर्म इंश्योरेंस राशि सालाना आय की कम-से-कम 10-20 गुना होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "सिर्फ उन कंपनियों से इंश्योरेंस लें जिनका क्लेम सेटलमेंट रेशियो 98% से ज़्यादा हो और सबसे ज़रूरी बात कि वह प्रतिष्ठित ब्रैंड हो क्योंकि 20-25 साल बाद कोई व्यक्ति क्लेम डालता है तो वह कंपनी होनी तो चाहिए।"