विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने जून तिमाही के नतीजों के बाद सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिज़न फोर्जिंग्स के शेयरों पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है और इसके शेयरों के लिए ₹566 का टारगेट प्राइस दिया है। जिसका मतलब है कि यह मौजूदा प्राइस से करीब 28% चढ़ सकता है। कंपनी ने जून तिमाही में ₹124.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।