शेयर बाज़ार में गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने एमसीएक्स के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने APL Apollo Tubes पर ₹1796 के स्तर पर, ट्राडेबुल्स के सच्चितानंद उत्तेकर ने हैवेल्स पर जबकि एसबीआई सिक्योरिटीज़ के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की खरीदारी की सलाह दी है।