शेयर मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने मंगलवार को ₹626 के टारगेट प्राइस पर ग्रेफाइट इंडिया और ₹1,420 के टारगेट प्राइस पर ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट गणेश डोंगरे ने कल्याण ज्वैलर्स, बीएसई और एक्साइड इंडस्ट्रीज़ जबकि एक्सपर्ट शिजू कुथुपालक्कल ने पॉलिसी बाज़ार, जीनस पावर और आईओएल केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स को खरीदने की सलाह दी है।