Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक हफ्ते में सोना-चांदी की कीमतों में आया कितना बदलाव?
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 3 August, 2025
'मनीकंट्रोल हिंदी' के मुताबिक, देश में पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमतों में ₹1420 जबकि 22 कैरेट सोने की कीमतों में ₹1300 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस दौरान चांदी के दाम में ₹3,000 की कमी हुई हैं। 'मनीकंट्रोल हिंदी' के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹101,500/10 ग्राम जबकि मुंबई में ₹101,350/10 ग्राम है।