Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक हफ्ते में ₹1690 महंगा हुआ सोना, जानें 10 बड़े शहरों में क्या है कीमत?
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 10 August, 2025
मनीकंट्रोल के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में देश में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1690/10 ग्राम महंगा हुआ है। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹103040/10 ग्राम, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ व चंडीगढ़ में ₹103190/10 ग्राम और भोपाल व अहमदाबाद में ₹103090/10 ग्राम है। वहीं, इस दौरान चांदी के दाम ₹4,000 उछले हैं।