Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक हफ्ते में 9% फिसला गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का स्टॉक, आज भी दिखी 5% तक की गिरावट
short by Vipranshu / on Wednesday, 11 June, 2025
डिफेंस सेक्टर की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) का शेयर एक हफ्ते में 9% गिरकर ₹3,095 पर आ गया है। बुधवार को भी कंपनी के शेयर में 5% तक की गिरावट देखी गई। मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, बीते दिनों डिफेंस स्टॉक्स में तेज़ी के बाद निवेशक अब मुनाफावसूली कर रहे हैं जिसके कारण गिरावट देखी जा रही है।