रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग के शेयर में शुक्रवार को 5.49% की तेज़ी देखी गई और यह ₹163.25 पर बंद हुआ और पिछले 1 सप्ताह में यह शेयर 26% से अधिक बढ़ा है। वहीं, कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ₹1 प्रति शेयर ₹0.75 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।