अभिनेता सलमान खान ने 'क्या होस्ट को अपने जोक्स को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए' सवाल पर कहा है कि बतौर होस्ट आपको संवेदनशील होना चाहिए और मज़ाक हमेशा एक हद तक ही ठीक लगता है। गौरतलब है कि ऑस्कर 2022 में प्रेज़ेंटर क्रिस रॉक द्वारा ऐक्टर विल स्मिथ की पत्नी का मज़ाक उड़ाने पर ऐक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा था।