सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडेय ने कहा है कि सेंसेक्स और निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स (एफऐंडओ) की एक्सपायरी एक ही दिन (मंगलवार को) हो सकती है। सेबी ने 27 मार्च के ड्राफ्ट सर्कुलर में प्रस्ताव दिया था कि एक्सचेंज के सभी इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स मंगलवार या गुरुवार में से किसी एक दिन एक्सपायर होंगे।