Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एक ही नाम व पहचान पर यूपी में 6 ज़िलों में सरकारी नौकरी कर रहे थे लोग, ली करोड़ों की सैलरी
short by खुशी / on Friday, 5 September, 2025
यूपी में एक ही नाम-पहचान इस्तेमाल कर 6 अलग-अलग ज़िलों में सरकारी नौकरी किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्स-रे टेक्नीशियन अर्पित सिंह नामक शख्स के नियुक्ति-पत्र पर 9-वर्षों से अलग-अलग लोग नौकरी कर रहे थे जिसका पता मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद चला। बकौल रिपोर्ट्स, वे अबतक ₹4.5 करोड़ सैलरी ले चुके हैं।