न्यूज़ चैनल एनडीटीवी के को-फाउंडर्स प्रणय रॉय व उनकी पत्नी राधिका रॉय ने मंगलवार को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। वहीं, सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से कंपनी के बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि अगस्त में अदाणी समूह ने एनडीटीवी में 29.18% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी।