आईफोन्स के लिए पेश किए गए आईओएस-17 ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल संवेदनशील कंटेंट को लेकर चेतावनी देने वाला फीचर दे रही है। इस फीचर के तहत यूज़र्स को अनचाही न्यूड इमेजेज़ और वीडियो को लेकर चेतावनी मिलेगी। आईफोन यूज़र्स को न्यूड इमेजेज़ मिलने पर 'यह संवेदनशील हो सकता है, क्या आप वाकई इसे देखना चाहते हैं?' पॉप-अप आएगा।