खुद को एप्पल और एमेज़ॉन का शुरुआती निवेशक बताने वाले भारतीय मूल के ट्रेडर शंकर शर्मा ने भारतीय डेरिवेटिव्स को 'स्कैम' बताया है। दरसल, एक X यूज़र ने लिखा था कि वह अपनी पूंजी अमेरिकी बाज़ारों में शिफ्ट कर रहे हैं जिसपर शर्मा ने जवाब दिया, "अच्छा कदम।" उन्होंने आगे कहा, "पैसा सिर्फ ब्रोकर, एक्सचेंज और सरकार ही कमाते हैं।"