एप्पल ने अपने अबतक के पहले स्क्वेयर फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ अपनी आईफोन 17 सीरीज़ पेश कर दी है। आईओएस 26 और A19-A19 प्रो चिप से लैस इस सीरीज़ में ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ न्यू फ्यूज़न कैमरा सिस्टम होगा। भारत में इसका प्राइस ₹82,900 से शुरू होगा और मिनिमम स्टोरेज 256 जीबी होगा।