Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एमपी के छतरपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 सगे भाई-बहनों की हुई मौत
short by रघुवर झा / on Tuesday, 15 July, 2025
छतरपुर (मध्य प्रदेश) में सोमवार शाम को पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 3 सगे भाई-बहनों की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि बच्चे स्कूल से लौटने के बाद अपने खेत की तरफ गए थे जहां खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में चले गए और डूब गए। बच्चों की उम्र 4 से 10 वर्ष के बीच थी।
read more at भाषा