Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के 19,500 पदों पर निकली भर्ती
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 22 June, 2025
महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के 19,504 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन 20 जून से शुरू हो गए हैं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2,027 व सहायिका के 17,477 पद शामिल हैं।