पन्ना (एमपी) में ज़िला अस्पताल में उपचार के दौरान कथित तौर पर लापरवाही के चलते एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में शव को रखकर हंगामा किया।