For the best experience use inshorts app on your smartphone
एमपी में ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर की चपेट में आई स्कूटी, 3 लोगों की हुई मौत
short by News Hindi / 12:31 am on Wednesday, 23 April, 2025
सागर (एमपी) में मंगलवार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक व वैन में टक्कर हो गई और एक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे में स्कूटीसवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।