धार (एमपी) के कुक्षी में विजय स्तंभ चौराहे पर राखी खरीदने आई लोणी गांव की शिवकुंवर बाई (37) की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस तलाश में जुटी है। व्यस्त चौराहे पर सीसीटीवी बंद होने से लोगों में आक्रोश है। महिला अपने पति के साथ बाइक से आई थी।