टीकमगढ़ (एमपी) के विजयपुर गांव में गोंड बाबा देवस्थान के पास एक 30-वर्षीय शख्स का सिर कटा शव मिला है। उसका सिर एक चट्टान पर सीधा रखा था और पास में तंत्र-मंत्र का सामान मिला। पुलिस ने कहा, "प्रथम दृष्टया मामला नरबलि का लगता है।" घटना से सदमा लगने के कारण शख्स के पिता की भी मौत हो गई है।