दमोह (मध्य प्रदेश) में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एक खाली पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। यह घटना मलैया मिल रेलवे फाटक के पास हुई। ट्रेन कटनी से बीना जा रही थी। उसके बाद इस रूट से जाने वाली अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।