राजगढ़ (एमपी) में एक पालतू कुत्ते ने मालिक के घर से ₹8 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़वाया है। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में कुत्ता चोर के पीछे आराम से जाता दिखा था जिससे शक हुआ कि चोर कोई परिचित है और पूछताछ में नाबालिग पड़ोसी ने चोरी की बात कबूल कर ली।