Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एमपी में वैन पर सीमेंट से लदा ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 9 लोगों की दबकर हुई मौत
short by खुशी / on Wednesday, 4 June, 2025
झाबुआ (एमपी) में बुधवार तड़के सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक वैन पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में वैन सवार 9 लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हैं। बकौल रिपोर्ट्स, हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो शादी समारोह से लौट रहे थे।