रायसेन (मध्य प्रदेश) में एक शख्स ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिलवानी में 6 महिलाओं को बुलाकर उनके आधार कार्ड और फाइल चार्ज व बीमा के नाम ₹3200-₹3200 ले लिए। शख्स लोन प्रकिया आगे बढ़ाने की बात कहकर फरार हो गया। पीड़िताओं के मुताबिक, शख्स खुद को बैंक फील्ड ऑफिसर बता कर महिलाओं के गांव के चक्कर लगा रहा था।