भोपाल (एमपी) की एक कॉलोनी में बिजली कटने से 8-वर्षीय बच्चा लिफ्ट में फंस गया जिसके बाद उसके पिता को 'घबराहट' के कारण 'हार्ट अटैक' आया और उनकी मौत हो गई। बकौल कॉलोनी का गार्ड, बच्चे के पिता जनरेटर चालू कराने के लिए दौड़े और बेसुध होकर गिर पड़े। वहीं, 3 मिनट बाद ही बच्चा लिफ्ट से बाहर आ गया।