दमोह (एमपी) के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी कर 7 लोगों की जान लेने वाले नरेंद्र यादव को कथित तौर पर ₹1 करोड़ का सालाना पैकेज मिलता था। बकौल रिपोर्ट्स, खुद को लंदन का प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट एन जॉन केम बताने वाला यादव ₹8 लाख/माह सैलरी लेता था और छत्तीसगढ़ के एक बड़े निजी अस्पताल में भी काम कर चुका था।