रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनी एमेज़ॉन ने अपने डिवाइस और सर्विस डिपार्टमेंट से करीब 100 लोगों को नौकरी से निकाला है। एमेज़ॉन की प्रवक्ता क्रिस्टी श्मिट के मुताबिक, कंपनी टीमों और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से चलाने व प्रोडक्ट योजनाओं से तालमेल बैठाने के लिए यह कदम उठा रही है। एमेज़ॉन ने 2022 में 27,000 पदों को खत्म किया था।