अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बीएससी पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में कुल 8,273 उम्मीदवारों ने राउंड 1 सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए क्वॉलीफाई किया है। एम्स बीएससी पैरामेडिकल परीक्षा 2025 का आयोजन 13 जुलाई को किया गया था।