एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर जारी एएआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद एयरपोर्ट की दीवार पार करने से पहले ही विमान अपनी ऊंचाई खोने लगा था। 12-जून को सुबह 8:07:37 (यूटीसी) पर इसने रनवे पर चलना शुरू किया और 08:09 यूटीसी (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:39 बजे) हादसे का शिकार हो गया। इससे 23-सेकेंड पहले पायलटों ने 'मेडे' संकेत भेजा था।