भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल ऐंड नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में 284 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 1 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।