पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर अर्शदीप का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में अर्शदीप LSG को खुले तौर पर चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। अर्शदीप बोले, "मुस्कुराने का टाइम मैच के बाद आएगा, जब हम LSG को अदब से हराएंगे।" इसके बाद अर्शदीप अपनी मूछों को ताव देते हुए नजर आए।