लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान लाइव टीवी पर पूर्व श्रीलंकाई ऑल-राउंडर परवेज़ महरूफ के सिर पर पक्षी की बीट गिरने का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। महरूफ के स्टूडियो में चर्चा करने के दौरान यह घटना घटी। महरूफ ने कहा, "शायद आज मेरा लक अच्छा होगा।" प्रेज़ेंटर नेरोली मीडोज़ ने वीडियो ट्वीट कर कहा, "कभी-कभी शि* हो जाता है।"