एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 429 रन भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने मारे हैं जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान हैं जिन्होंने 281 रन मारे हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा 271 रन, चौथे नंबर पर हॉन्गकॉन्ग के बाबर हयात 235 और 5वें नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़ादरान 196 रन हैं।