Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एशिया कप नहीं हुआ तो पाकिस्तान को होगा ₹34 करोड़ का नुकसान: रिपोर्ट
short by खुशी / on Tuesday, 22 July, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप-2025 नहीं होता तो पाकिस्तान को ₹34 करोड़ का नुकसान हो सकता है। बकौल रिपोर्ट, आईसीसी बैठकों में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की गैर-मौजूदगी के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल-वेन्यू को लेकर अनिश्चितता है। बैठकों में पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद को एसीसी बैठक को लेकर भारतीय, श्रीलंकाई व अफगान बोर्ड्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
read more at PTI