Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है भोपाल की ताज-उल-मस्जिद
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 8 October, 2024
मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित ताज-उल-मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। इस मस्जिद के ऊपर 3 गुंबद व 2 मीनार बनवाई गई हैं। बहादुर शाह ज़फर के शासन काल में रानी शाहजहां बेगम ने इस मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। मस्जिद के बीचों-बीच एक बड़ा वुज़ूखाना भी है।
read more at bhopal.nic.in