#JusticeForSSCAspirants और #SSCScam जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि एसएससी परीक्षाओं में पेपर लीक, ऑटो-समिट गड़बड़ी, कटऑफ में मनमानी और नियुक्तियों में देरी हो रही है। जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। पारदर्शिता की मांग को लेकर छात्र सड़कों से सोशल मीडिया तक विरोध कर रहे हैं।