एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कलास ने बताया है कि उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है और जब तक वह इससे उबर नहीं जातीं, घर से काम जारी रखेंगी। एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कलास ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार था। बकौल कलास, "मैं सभी से सावधानी बरतने की अपील करती हूं...क्योंकि पूरे एस्टोनिया में कोविड-19 फैला हुआ है।"