एसी की गैस लीक अक्सर कॉइल और पाइपों में जंग की वजह से होती है। इससे बचाव के लिए फिल्टर की नियमित सफाई करवाएं व कॉइल और पाइपों आदि पर ऐंटी रस्ट प्रोटेक्शन स्प्रे का छिड़काव करवाएं। कई बार इंस्टॉलेशन के दौरान वॉल्व ठीक से बंद ना होने पर गैस लीक होती है। इसके लिए वॉल्व की जांच करें।