एयर कंडीशनर में सोने से पहले कमरे में पानी का बर्तन रखने से वातावरण में नमी बनी रहती है। दरअसल, एसी हवा से नमी सोख लेता है जिससे कमरा शुष्क हो जाता है। पानी का बर्तन रखने से यह सूखापन कम होता है, सांस लेने में आसानी होती है और त्वचा व गले का सूखापन से बचाव होता है।