Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एंजल वन का शेयर 7% से ज़्यादा टूटा, एक आंकड़े ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन
short by Tanya Jha / on Friday, 4 July, 2025
ब्रोकरेज फर्म एंजल वन के शेयरों में शुक्रवार को 7% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। जून में कंपनी के नए ग्राहक जोड़ने की रफ्तार 42% गिरी जिसके बाद शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। जून में कंपनी ने 5.5 लाख नए ग्राहक जोड़े। हालांकि, मंथली आधार पर इसमें 9.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।