मुंबई में एक 42-वर्षीय वेब सीरीज़ मेकर को एक एस्पायरिंग ऐक्ट्रेस और उसके 3 सहयोगियों ने हनीट्रैप में फंसाया व ₹1.6 लाख वसूल लिए। आरोपी महिला ने एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था जिसके बाद पीड़ित और वह इंटीमेट हो गए थे। फिर, महिला के बॉयफ्रेंड ने पीड़ित को बंधी बनाकर और रेप केस की धमकी देकर पैसे वसूले।